जनता इंटर कॉलेज एट में हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन आज क्षेत्र डकोर अंतर्गत कस्बा एट में जनता इंटर कॉलेज, एट, विद्यालय परिवार द्वारा शिक्षक दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया! सभी छात्र और छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में साफ सफाई कर अपनी अपनी कक्षा को पेंटिंग, स्लोगन और फूल मालाओं से सजाया गया! अपने अपने कक्षा अध्यापकों के लिए शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य केक काटा गया! शिक्षकों के सम्मान छात्र छात्रायों द्वारा गीत प्रस्तुत किये गए! अध्यापक बन्धुओं संजीव कुमार त्यागी एवं रविकांत ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला! कक्षाओं की साफ सफाई एवं साज सज्जा पर तीन वर्गों में बाँट कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कक्षाओं के कक्षा नायकों को सम्मानित किया गया! सभा के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा छात्र और छात्रायों को सम्बोधित किया गया और मिष्ठान्न वितरित किया गया! इस मौके पर दिनेश कुमार निरंजन, प्रधानाचार्य, जनता इंटर कॉलेज एट एवं संजीव कुमार त्यागी रविकांत अखिलेश गुप्ता मेघा पटेल मोहन सिंह वर्मा चंद्रशेखर संजय वर्मा अरविंद निरंजन सुनील राजपूत ऋषभ सिंह हरिशंकर शशिकांत सत्येंद्र सिंह विनीत यादव आदि समस्त शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे
What's Your Reaction?