कामगारों के लिए केंद्र सरकार ने लागू की पी एम विश्वकर्मा योजना

कोंच(जालौन) भारत सरकार लगातार कामगारों के लिए नई नई योजनाएं लागू करती चली जा रही है जिसमें स्टार्टअप के तहत पी एम विश्वकर्मा योजना कामगारों के लिए स्थानीय निकायों के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें निचले स्तर के कामगारों को स्वयं का रोजगार संचालित करने में मदद मिलेगी और यह योजना वृहद स्तर पर सरकार द्वारा संचालित की जा रही है जिसमें प्रथम वार में एक लाख रुपये तक का ऋण कामगारों को दिया जाएगा और द्वतीय चरण में दो लाख रुपये तक का ऋण स्वीकृत किया जाएगा उक्त योजना के लाभार्थियों को आधार कार्ड बैंक पासबुक दो पासपोर्ट साइज फोटो और दुकान की फोटो नगर पालिका परिषद कार्यालय को उपलब्ध करानी होगी उक्त योजना में कवचधारी नाई टोकरी निर्माता लोहार बड़ई नाव बनाने वाले गुड़िया खिलौना बनाने वाले मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले सोनार हैमर एवं टूलकिट निर्माता राजमिस्त्री कुम्हार ताला बनाने वाले मूर्तिकार माला बनाने वाले दर्जी धोबी मोची आदि पात्र होंगे उक्त योजना की घोषणा नगर पालिका परिषद द्वारा जल्द ही लोगों को सूचना तंत्र के माध्यम से उपलब्ध कराएंगे।
What's Your Reaction?






