जुलूस ए मोहम्मदी में अदब से शामिल होने की अपील , तैयारियां मुकम्मल

कोंच ( जालौन) पैग़म्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के यौमे विलादत ( जन्म दिवस) ईद मीलादुन्नबी के मौके पर तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी के जेरे एहतमाम व जेरे कयादत में निकलने बाले अजीमुश्शान जुलूस ए मोहम्मदी की तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं। जुलूस मोहम्मदी अपने कदीमी रिवायत परंपरा के मुताबिक गुरुवार को बाद नमाज जौहर ठीक 2 बजे मस्जिद जीनतुल इस्लाम तिलक नगर से उठाया जाएगा जिसे उपजिलाधिकारी अतुल कुमार हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंग। जुलूसे मोहम्मदी के सदर हाजी आरिफ अली शाह सज्जादा नशीन आस्ताना कलन्दरिया तंजीम के सदर हाफिज अताउल्ला खां ग़ौरी व नायब सदर हाफिज मोहम्मद साबिर बरकाती ने जुलूस में ज्यादा से ज्यादा तादाद में शामिल होने की अपील करते हुए कहा है कि रसूल से अपनी मोहब्ब्त, खुशी का इजहार करते हुए जुलूस को अदवो एहतराम के साथ कामयाब बनाएं और इन बातों का जरूर ख्याल रखें। इस्लामी लिवास पहने, इत्र लगाएं, टोपी लगाए, जुलूस में आतिशबाजी बिल्कुल न करें, हम्द , नाते रसूल रसूल , दरूदो सलाम पढ़ते हुए चलें, ऐसा कोई नारा या कोई चीज न पढ़ें जिससे किसी को तकलीफ पहुँचे, जुलूस में पैदल ही चलें, टू बेलर न चलें , आतिशबाजी बिल्कुल न करें। नमाज की पावंदी करें। जगह जगह सजाबट की जा रही है और कई जगह स्वागत की तैयारी की जा रही है। जुलूस को कामयाब बनाने के लिए तंजीम के प्रबंधक हामिद हुसैन कादरी, सेकेट्री हाजी मोहम्मद , खजांची मोहम्मद उमर, ऑडिटर एनुल आरफीन एडवोकेट, हाजी रहम इलाही क़ुरैशी, सैफ उल्ला खां बटीं, मोहम्मद शरीफ बरकाती, अशफ़ाक़ उल्ला खां बल्लू, सेठ मुमताज अहमद , सेठ नासिर हाजी सुल्तान, शमसुद्दीन मंसूरी, सभासद, अशफ़ाक़ ग़ौरी, अहमद खां कड़ूँ मामा, नन्नू क़ुरैशी, तार्रुफ हुसैन, काजी फहीम, शकील मकरानी, सईद अहमद खन्ना, मुन्ना मंत्री आदि लोग सभी के सहयोग से जुलूस को कामयाब बनाने के पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।
What's Your Reaction?






