यहां तो सत्तापक्ष के पदाधिकारी ही भ्रष्टाचार का लगा रहे तड़का
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन आटा प्रदेश के मुखिया भले ही भ्रष्टाचार बंद होने की बात कर रहे हों लेकिन हालात है कि जिले में वन विभाग के जिम्मेदारों की शह पर भाजपा के पदाधिकारी ही ठेकेदारी कर मनको की धज्जियां उड़ा रहे हैं कस्बे के पास हाईवे किनारे बना रहे टी गार्डो मैं मौरंग की जगह रेत बुगदा प्रयोग कर बगैर पौधों के टी गार्ड बनाकर लाखों का सारा न्यारा कर रहे हैं आटा कस्बा में हाईवे किनारे बीएमपी इंटर कॉलेज से अरविंद पेट्रोल पंप तक 60 ट्री गार्ड बनकर तैयार किये जा रहे हैं जिसमें जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है हालत है कि इन टी गार्ड प्रयोग होने वाली मौरंग की जगह यमुना नदी की रेत बुगदा का प्रयोग किया जा रहा है साथ ही इनमें तीसरे नंबर के घटिया ईटा लगाए जा रहे हैं खास बात यह है कि टी गार्डो को बनवाने का ठेका भाजपा युवा मोर्चा के एक पदाधिकारी के पास जो की सत्ता की हनक में मनमर्जी से इसका निर्माण करा रहें है। इस संबंध में जब डीएफओ जयप्रकाश नारायण से पूछा गया तो उन्होंने उलजुलूल जवाब देते हुए कहा कि किसी प्रकार की जानकारी देने के लिए सक्षम नहीं है।
बगैर पौधों के बने ट्री गार्ड
हाईवे किनारे जब पौधारोपण किया जाता है तो जानवरों से बचने के लिए पौधों के आसपास की टी गार्ड बनाया जाता है हालत यह है कि टी गार्ड बनाए जा रहे हैं उन्हें ज्यादातर खाली हैं किसी भी पौधे नहीं लगे हैं इससे ट्री गार्ड में खर्च किया जाने वाला बजट बर्बाद हो रहा है इसके बाद भी जिम्मेदार कोई कार्रवाई करना तो दूर निरीक्षण कर यह भी नहीं देख रहे हैं की कम मानक के अनुरूप हो रहा या नहीं
What's Your Reaction?