नगर पालिका परिषद कालपी के द्वारा एक करोड रुपए की लागत से कराया जाएगा सड़को का निर्माण
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी(जालौन)नगरीय क्षेत्र की चार प्रमुख टूटी हुई सड़कों का नया निर्माण नगर पालिका परिषद कालपी के द्वारा एक करोड रुपए की लागत से कराया जाएगा। जिससे नागरिकों को आवागमन में सुविधा हासिल हो सकेगी। यह जानकारी पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव के द्वारा दी गई है। पालिका कार्यालय में सड़कों के निर्माण के बारे में जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि रेलवे लाइन के दोहरीकरण के निर्माण के दौरान हाईवे से स्टेशन रोड में कई वर्षों तक बालू, गिट्टी तथा बिल्डिंग मटेरियल वहा रहे निकलते रहे इस कारण स्टेशन रोड की सड़क टूट कर क्षतिग्रस्त गई। उन्होंने बताया प्रथम चरण में स्टेशन रोड के पुराने थाने से लेकर गणेशगंज सब्जी मंडी तक टूटी सड़क के स्थान पर सीसी की नई सड़क बनाई जाएगी। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि मैन बाजार से बिजली घर रोड में नजर गारमेंट्स लेकर मवई हाउस तक टूटी हुई सड़क के स्थान पर नई सीसी सड़क का निर्माण की कार्य योजना तैयार कर ली गई है। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि टरननगंज चौराहा से लेकर गोल मार्केट तक सीसी सड़क का निर्माण का कार्य होगा। इसी प्रकार प्राथमिकता के आधार पर गोल मार्केट से लेकर खोवा मंडी तक सीसी सड़क के निर्माण की योजना को तैयार कर लिया गया है। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि अधिशासी अधिकारी वेदप्रकाश यादव तथा अवर अभियंता ब्रजेंद्र सिंह के द्वारा चारों सड़कों को नया बनाने के लिए सर्वे तथा स्टीमेट तैयार हो चुका है। उन्होंने बताया कि बाजार की सड़कों में नए निर्माण के बाद प्रकाश व्यवस्था के तहत रोशनी की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद के द्वारा प्रथम चरण में इन्हीं टूटी हुई सड़कों को नया निर्माण देकर बेहतर स्वरूप प्रदान किया जाएगा। इससे व्यापारियों, ग्राहकों, आम जनता को आवागमन में सरलता हासिल होगी।
What's Your Reaction?