बच्चों सहित घर से निकालने का पीड़िता ने लगाया आरोप

Oct 10, 2023 - 17:30
 0  129
बच्चों सहित घर से निकालने का पीड़िता ने लगाया आरोप

कोंच(जालौन) थाना नदीगांव के ग्राम घिलोर निवासिनी अर्चना देवी पत्नी मंगल सिंह ने दिन मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी रामसिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरा पति ग्वालियर में रहकर मेहनत मजदूरी का कार्य करता है मै घर पर अकेली रहती हूं मेरा ससुर निहाल सिंह पुत्र दशरथ सिंह अपने छोटे पुत्र रानू व छोटी वहू सोहनी पत्नी रानू निवासी गण घिलोर के द्वारा आये दिन गाली गलौच कर मारपीट कर घर से निकल जाओ नहीं तो जान से मार देंगे और कहते है कि हम तुम्हे जमीन मकान में हिस्सा नहीं देंगे यह कहते हुए मुझे वच्चों सहित घर से निकाल दिया मेरे दो पुत्र है जो भूखों मरने की कगार पर हैं और दर दर ठोकरें खा रहे है मै कईबार थाना नदीगांव गयी मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई अर्चना देवी ने सी ओ से उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow