मांगों को लेकर अ भा.वि. परिषद ने रोड जामकर किया प्रदर्शन
कोंच(जालौन) अखिल भारतीय बिद्यार्थी परिषद ने अपनी मांगों को लेकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और धरना देकर मार्ग पर ही बैठ गए जैसे ही धरने की सूचना विद्यालय प्रशासन के साथ शासन प्रशासन को हुई तो वह तुरंत ही धरना स्थल पर पहुंच गए और छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया लेकिन बगैर किसी ठोस आश्वासन के छात्र धरना खत्म करने के लिए राजी नहीं थे तब शासन ने महा विद्यालय प्राचार्य से मन्त्रणा कर समस्या निवारण के लिए एक हफ्ते का समय मांगा तब कहीं जाकर छात्रों का गुस्सा शांत हुआ और वह धरना स्थल से आस्थायी रूप से हट गए तब कहीं जाकर यातायात बहाल हुआ लेकिन छात्रों ने विद्यालय प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नियत समय के अंदर हमारी समस्या का समाधान नहीं होता है तो हम पुनः प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे
मामला मथुरा प्रसाद महाविद्यालय का है जहां दिन शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने मुख्य मार्ग को यह कहते हुए जाम कर दिया कि जब तक हम छात्रों के छात्रवृति फार्म साइड पर फारवर्ड नहीं हो जाते तब तक हम अपना धरना प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे और मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि करीब 2 सौ छात्रों के छात्रवृति फार्म नियति तिथि के पहले हम लोगों ने भरकर दे दिए थे लेकिन महाविद्यालय द्वारा उन्हें फारवर्ड नहीं किया और जब तक हमारे फार्म फारवर्ड नहीं होते है तब तक हम धरना प्रदर्शन करते रहेंगे छात्रों ने यह भी कहा कि हमारी छात्रवृति की भरपाई विद्यालय प्रशासन स्वयं करे या फिर हमारे फार्मों को फारवर्ड करे जिस पर विद्यालय प्रशासन ने एक सप्ताह का समय मांगते हुए साइड खुलवाकर छात्रवृति फार्म फारवर्ड कराए जाने की बात कही इस दौरान उपजिलाधिकारी सुशील कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पांडेय प्रभारी निरीक्षक अजय व्रह्म तिवारी सहित छात्र आकाश राठौर ऋषि त्रिपाठी बिकास पटेल हनी अग्रवाल राहुल प्रजापति करणवीर भूपेंद्र महेंद्र पाल मुस्कान निकिता झा रक्षा पटेल मुस्कान वर्मा आयशा गुप्ता सौम्या बबेले निशा कुशवाहा प्रखर शर्मा अमन कुशवाहा मोहम्मद राजा सहित तमाम छात्र छत्रायें मौजूद रही।
What's Your Reaction?