चोरों का अजव गजब कारनामा, पुलिस से बचने के लिए गाड़ी में लिखा मीडिया और लगाया हूटर,

Jan 18, 2024 - 09:31
 0  9
चोरों का अजव गजब कारनामा, पुलिस से बचने के लिए गाड़ी में लिखा मीडिया और लगाया हूटर,

 जिला संवाददाता कृष्णकांत ( के0 के )श्रीवास्तव जालौन

 गोहन जालौन  पुलिस अधीक्षक इराज राजा जालौन के आदेश के अनुपालन मे अपराध रोकथाम अभियान के तहत थाना गोहन पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में अपराध रोकथाम अभियान के तहत चेकिंग संधिग व्यक्ति लुटेरे बाहन चोर वांछित अपराधी पतारसी सुरागरसी के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर ग्राम अजीतपुर के पास से 05 शातिर चोर (1) आशीष तिवारी पुत्र आजाद हिंद तिवारी निवासी कूरेपुरा थाना गोहन जालौन (2) अमिताभ गौतम पुत्र आसाराम निवसी ग्राम ऑल थाना कुठोद जालौन (3) पुष्पेंद्र पुत्र गजराज सिंह निवासी आल थाना थाना कुठोद जालौन (4 ) उमेश यादव पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी दोनापुर थाना कुठोद जालौन (5) सुरेंद्र पुत्र रामबाबू निवासी ग्राम मदारीपुर थाना कुठोद जनपद जालौन को गिरफ्तार किया गया बताते चलें पुलिस से बचने के लिये चोर हाईटेक होते जा रहे हैं, वह अपनी गाड़ी में मीडिया और हूटर लगाकर घूम रहे है, जिससे वह चोरी की घटना को आसानी से अंजाम दे सके और वह पुलिस की पकड़ में भी न आ सके। मगर यह चोर पुलिस की गिरफ्त में आ गए, पुलिस ने ऐसे पांच चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से मोबाइल टावर से चुराई गई। लाखों रुपए की 17 बैट्री को बरामद किया है, इतना ही नहीं एक बुलेरो गाड़ी भी बरामद की है, जिसमें एक चैनल का लोगो और मीडिया लिखा हुआ था साथ ही गाड़ी में हूटर लगा था, जिससे चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद हूटर लगाकर भाग सके। ऐसे पांच चोरों की गिरफ्तारी गोहन थाना के प्रभारी निरीक्षक दिव्य प्रकाश तिवारी और उनके के साथ ईंटों चौकी के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कृष्ण मिश्र ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर मदरसा मोड़ अजीतापुर के पास से गिरफ्तारी की है। इसके बारे में अवगत कराते हुए माधौगढ़ सर्किल के सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी पुलिस को एक बुलेरो कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, मगर कार चालक ने गाड़ी को रोका नहीं और हूटर बजाकर तेज निकाल दी, जिस पर पुलिस को शक हुआ, और उस कार का पीछाकर पकड़ लिया। जब गाड़ी को रोककर उसमें सवार लोगों से पूंछतांछ की तो वह सही से कुछ नहीं बता सके और और गाड़ी की तलाशी ली तो कार में पीछे की तरफ से टॉवर की 17 बैट्रियां सेल बरामद हुई, जिस पर पुलिस ने कार और उसमें सवार पांच लोगों को तत्काल हिरासत में लेकर थाने ले आई। जिस पर पुलिस ने जानकारी ली तो वह बैट्री चोरी की निकली।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow