नीट में 3 जनपदों को टॉप कर आने वाली पीढ़ी को दिया संदेश, माता - पिता और गुरुजनों को अपनी उपलब्धि के लिए दिया श्रेय

Jun 16, 2023 - 18:04
 0  26
नीट में 3 जनपदों को टॉप कर आने वाली पीढ़ी को दिया संदेश, माता - पिता और गुरुजनों को अपनी उपलब्धि के लिए दिया श्रेय

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

दिबियापुर औरैया। जनपद के दिबियापुर में रहने वाले होनहार छात्र ने एक बार नीट परीक्षा में सफलता पाकर आने वाली युवा पीढ़ी को संदेश देकर धमाल मचा दिया है।

 बताते चलें कि तीन जनपदों में टॉपर रहे देवराज तिवारी बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा का धनी रहा, बेटे ने माता-पिता के सपने को अथक मेहनत के बाद अपनी लगन से एक बार सपना साकार करके दिखाया, नीट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1008 प्राप्त करके नगर दिबियापुर का ही नहीं बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया। बेटे की इस सफलता पर माता-पिता गदगद हैं।वहीं देवराज तिवारी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता,नाना नानी घरवालों और गुरुजनों को देते हैं।।देवराज के पिता सुबोध तिवारी और माता स्वर्णप्रभा पीजीआई सैफई में कार्डियोलॉजी पद पर तैनात थी।। देवराज का पैतृक निवास दिबियापुर के पास उमरी गांव है,वर्तमान में वह भगवती गंज में निवास कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि देवराज की मैट्रिक परीक्षा इटावा और 12वीं परीक्षा सैफई के स्कूल में संपन्न हुई 12 वीं देवराज ने कोटा जाकर नीट की तैयारी की थी जबकि देवराज के बाबा राम नाथ तिवारी स्वास्थ्य विभाग दिबियापुर में कार्यरत थे।लेकिन लॉक डाउन में नाना नानी के घर पर रह कर पूरी तैयारी करके यह सफलता प्राप्त की।नाना धर्मनारायण एवम नानी कृष्णा देवी को पूर्ण श्रेय जाता है। 

  12वीं कक्षा में देवराज ने 93%अंक प्राप्त किए।। नीट की परीक्षा में 720 में 680 अंक पाकर सफलता का झंडा गाड़ दिया।जो औरैया इटावा कन्नौज में किसी भी छात्र को नहीं मिला। इस सफलता के देवराज तिवारी पुत्र सुबोध तिवारी के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है मोहल्ले वाले की सफलता से गदगद और फूले नहीं समा रहे।। देवराज तिवारी का सपना था कि नीट परीक्षा में कार्यरत होकर गरीब असहाय लोगों की सेवा करना है।।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow