बड़ी माता मंदिर ग्राम टिहर में श्रद्धालु ओ ने बोए माता के जवारे

Oct 20, 2023 - 18:10
 0  50
बड़ी माता मंदिर ग्राम टिहर में श्रद्धालु ओ ने बोए माता के जवारे

अमित गुप्ता

संवाददाता

रामपुरा। विकासखंड रामपुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत टिहर मे बड़ी माता मंदिर दुर्गा स्वरूपा के नाम से विख्यात है और बड़ा ही अनोखा करिश्मा है माता रानी के दरबार में जो भी भक्त आया उसकी सारी तमन्नाओं को माता रानी ने झोली में भरने का काम किया है जो भी भक्त ने श्रद्धा आस्था और विश्वास के साथ पूजा अर्चना की उसे आवश्यक ही मनचाहा वरदान प्राप्त हुआ है बताया जाता है कि इन देवी को ग्रामीण कुलदेवी भी कहते हैं क्योंकि इन्होंने हर कल की रक्षा और सुरक्षा गंभीर समयो पर की है माता रानी की कृपा जिस भक्ति पर पड़ गई निश्चित ही धन्य धन से परिपूर्ण होकर लोगों में चर्चित हो ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार गौरव का कहना है कि बुजुर्ग लोग बताते हैं की माता रानी आज से नहीं सदियों पुरानी हैं उनकी कृपा हमेशा नगर पर रही है जब-जब कोई अनहोनी या आपदा आई तब तब माता रानी ने भक्तों की मदद की और उनकी पूजा अर्चना जिस ने मनसा के साथ की उसकी हर हसरत पूर्ण हुई मैया इतनी दयालु है कि सच्चे मन से उनके दरबार पर जो विश्वास रखकर गया वह सुखी और समृद्ध हो गया है वही श्रद्धालुओं ने बताया है की माता रानी का पूरे गांव में शुभाशीष है की कोई भी अनहोनी की कोई आशंका नहीं है जब भी कोई ऐसी आपदा आगे बढ़ती है तो माता रानी उसे आपदा को समाप्त कर देती हैं उनकी बड़ी ही असीम अनुकम्मा है जो भी भक्त थैले की माता रानी से यह वरदान प्राप्त करना है तो माता रानी निश्चित उसके मन में उठ उसे वह वरदान आवश्यक प्राप्त होता है बड़ी माता मंदिर के साथ काली माता मंदिर भैरव जी मंदिर साइ बाबा का मंदिर है इन मंदिरों पर सच्चे विश्वास के साथ वहां जाने पर भक्तों की क्लेश काटते हैं ग्राम अध्यक्ष प्रदीप कुमार गौरव के साथ राकेश कुमार पत्रकार सोनू कुशवाह वह समस्त श्रद्धालुओं ने एवं ग्रामीण वासियों ने माता के दर्शन कर अपनी-अपनी मनवांछित फल पाने का मां से वरदान प्राप्त किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow