अष्ठमी के दिन काली माता मंदिर पर बिशाल भंडारे का हुआ आयोजन

Oct 22, 2023 - 16:51
 0  58
अष्ठमी के दिन काली माता मंदिर पर बिशाल भंडारे का हुआ आयोजन

कोंच(जालौन) सुख और शांति की अधिष्ठाता माँ गौरी का पूजन नवरात्रि की अष्ठमी को किया जाता है इसी अष्ठमी के अवसर पर देवी भक्तों ने धनुतालाब स्थित माता काली मंदिर परिसर में 13 कुंतल अन्य का बिशाल भंडारा आयोजित कर दर्शनार्थियों एवं भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित किया यह सिलसिला भोर पहर पूजन अर्चन से प्रारम्भ हुआ जिसमें अष्ठमी महत्व का विधि विधान पूर्वक अनुष्ठान पूजित होने के बाद माता को भोग लगाया गया और उस प्रसाद को भक्तों में सुबह से ही देर रात्रि तक अनवरत रूप से चलाते हुए आये हुए भक्तगणों को वितरित किया गया वहीं श्रद्धालु भी महा प्रसाद पाकर अपने आपको धन्य मान रहे हैं इस दौरान समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष/सभाषद अमित यादव रानू कुशवाहा जग्गू रजनीश हनी मनी राजेन्द्र चौरसिया पवन सोनी ओम गुप्ता आदर्श पटेल पीयूष यादव भरत यागिक सुमित व्यास लकी गुप्ता शिवम अग्रवाल केशव रावत दीपू चौरसिया सोहित अग्रवाल सक्षम अग्रवाल बोरे यागिक सहित तमाम माता के भक्तगण प्रसाद बितरण एवं व्यबस्था में लगे रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow