बारिश से ग्राम पंचायत रुदावली में एक दर्जन से अधिक मकान ध्वस्त

Sep 19, 2024 - 19:43
 0  15
बारिश  से ग्राम पंचायत रुदावली में एक दर्जन से अधिक मकान ध्वस्त

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

माधौगण (जालौन) माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाली ग्राम पंचायत रुदावली में बारिश तथा तेज हबाये लोगों के लिये बनी मुसीबत दर्जन भर कच्चे घर हुये धराशाई जसकी बजह सेकई लोग हुये बेघर।गांव की गलियों पानी से हुई लबालब। माधौगढ़ तहसील के ग्राम रुदावली में मंगलवार की रात्रि में तेज हवाएं तथा बारिश ने लोगों को मुसीबत में डाल दिया यह बारिश लोगों के लिए आफत बन गयी।गांव गिरे कच्चे मकानों से परेशान ग्रामीणों की मदद के लिये ग्राम प्रधान जाकिर हुसैन मौके पर पहुंचे और कुछ आर्थिक रुप से मदद की तथा पीड़ित लोगों को प्रशासन से मदद दिलवाये जाने भी भरोसा दिलवाया।

विगत 10 सितंबर 2024 को भीषण हुई बारिश व तेज हवाओं के चलते बीहड़ पटटी क्षेत्र के अंर्तगत बसी ग्राम पंचायत रुदावली तहसील माधौगढ़ में एक दर्जन से अधिक कच्चे मकान गिरकर ध्वस्त हो गये।पीड़ितों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए ग्राम प्रधान जाकिर बेघर हुए गरीब लोगों के पास पहुंच कर अपनी ओर से मदद की तथा प्रशासन से क्षतिपूर्ति दिलवाये जाने का भरोसा दिलाया। ग्राम प्रधान जाकिर बताया कि बारिश और तेज हवाओं में गांव के मुन्ना लाल पुत्र चिंटाई, किशुन पुत्र खेमराज, प्रभूदयाल, रविशंकर पुत्र आशाराम, शम्भूदयाल पुत्र मंगल, फूलसिंह पुत्र मनीराम, लाखनसिंह पुत्र गैंदालाल, अरविंद पुत्र सुरेशचंद्र, महेशचंद्र पुत्र फुंदीलाल, देवेश पुत्र काशीराम, मायावती पत्नी श्रीनारायण, साहब सिंह पुत्र भगोने, हुकुम सिंह पुत्र रामप्रकाश, बसंत लाल पुत्र परमसुख, मुन्नेश पुत्र माताप्रसाद शामिल है। उन्होंने बताया कि उक्त पीड़ित लोगों इस सूची को राजस्व विभाग एवं तहसीलदार माधौगढ़ को सौप कर क्षतिपूर्ति दिलवाने के लिए कार्यवाही करवाई जायेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow