जिले के जाविद खां ने दिया यूनेस्को में दिव्यांग के रोजगार विषय पर शोध प्रस्तुतिकरण
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन तहसील क्षेत्र के खैरई विकाशखंड महेबा क्षेत्र के ग्राम सौहरापुर के युवा दिव्यांग कार्यकर्ता जाविद खां काफी समय से दिव्यांगजन के रोजगार संबंधी विषय पर शोध कर रहे हैं। शोध के दौरान उन्होंने जिले के अलग अलग हिस्सों में कई गतिविधियां की और लोगों से साक्षात्कार किए जिसमें उन्हें दिव्यांगजनों द्वारा अनुभव की हुई तमाम चुनौतियों के बारे में समझा।
जाविद खां नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन आफ एंप्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपल (एन सी पी ई डी पी) नामक संस्था द्वारा संचालित जावेद आबिदी फेलोशिप, सपोर्ट बाई अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, में एक फेलो के रूप में पिछले एक वर्ष सात माह से जिले में कार्य कर रहे हैं। इस फेलोशिप के जरिए वो दिव्यांगो से जुड़े रोजगार विषय पर शोध कार्य करते हुए उसके निष्कर्षों और समाधानों को खोजने के लिए कार्य कर रहे हैं।
इसी के दौरान जाविद खां को एन सी पी ई डी पी संस्था के जरिए यूनेस्को नई दिल्ली में अपने शोध कार्यों को प्रस्तुत करने का अवसर मिला। जहां उन्होंने अपने शोध विषय पर उसकी चुनतियों, भविष्य कार्य योजना आदि के बारे में अपना प्रस्तुतिकरण दिया। प्रस्तुति के दौरान (एन सी पी ई डी पी )चेयरपर्सन प्रदीप गुप्ता, पूनम नटराजन और थिलिकम राजेंद्रम आदि मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इसी के साथ कार्यक्रम में सुमित परिक्षित, उज्वल, एन सी पी ई डी पी की टीम और जावेद आबिदी फैलोज आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?