एडीएम के समक्ष प्रस्तुत हुई 41 शिकायते,1 का निस्तारण

Jun 17, 2023 - 18:30
 0  60
एडीएम के समक्ष प्रस्तुत हुई 41 शिकायते,1 का निस्तारण

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी जालौन कालपी अपर जिलाधिकारी पूनम निगम की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी के.के.सिंह की अध्यक्षता मे तहसील स्तरीय समाधान का आयोजन किया गया इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 41शिकायते प्रस्तुत की गई जिसमे एक प्रकरण को मौके पर निस्तारण कर दिया गया

स्थानीय तहसील के सभाकक्ष में सुबह 10 बजे से शुरू हुए समाधान दिवस में वीर सिंह पुत्र फन्नी सिंह निवासी ग्राम नूरपुर ने शिकायती पत्र देते हुये अवगत कराना है कि प्राथी के मकान के 

अग्गा तथा देवस्थान वाली जमीन मे बिपक्षी गण नाजायज कब्जा करके निर्माण करा रहे उसे तुरंत रोका जाये हिमेंदर कुमार साहू निवासी ग्राम आटा ने ग्राम अकोढ़ी में चकरोड में अवैध कब्जा करने की शिकायत की रामपाल सिंह, पुत्र बीरपाल सिंह निवासी ग्राम कुसमरिया ने बिपक्षियों के द्वारा रास्ते वाली जमीन में अवैध कब्जा करने की शिकायत की जुझार सिंह निवासी ग्राम धमना ने प्रार्थना पत्र देते हुये अवगत कराया कि प्रार्थी की आराजी के आसपास वन विभाग के जंगल की जमीन है बिभाग के द्वारा सीमा नाली खुदवाई गई।उन्होंने लेखपाल से नाप करवाने की मांग की है

 समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार पचौरी,तहसीलदार सुशील कुमार सिंह, नायब तहसीलदार राजेश कुमार पाल, नीलमणि सिंह,नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी वेदपाल सिंस यादव पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन,, खंड शिक्षा अधिकारी दिग्विजय सिंह, बिधुत उप खंड अधिकारी आदर्श राज, राजेश पटेल,जल संस्थान

लोक निर्माण बिभाग के अवर अभियंता वृजेनद सिंह, जल संस्थान के अवर अभियंता सभापति सिंह,

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह, कदौरा,चुरखी, आटा थानो के उपनिरीक्षक , भूमि संरक्षण समेत बिभिन्न बिभागो के अधिकारी मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow