पालतू जानवर ने तीन लोगों को किया घायल सी एच सी में भर्ती
संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन सड़क पर बीती शाम 45 वर्षीय बीती रात 51 वर्षीय समेत दोनों सड़क दुर्घटना एवं सुबह 43 वर्षीय पालतू पड़वा के मारने पर समेत तीनों लोग घायल हुए।
खबर के अनुसार ग्राम मवई अहीर निवासी मोहर सिंह पुत्र रंजीत गुरुवार की शाम कालपी से अपने घर की ओर जा रहे थे तभी सड़क पर दुर्घटना होकर घायल हुए तथा कानपुर देहात के बिल्हौर निवासी उत्तम पुत्र कमलेश कुमार उरई से बाहन चलाकर अपने निज निवास जा रहे थे तभी गुरुवार की रात छौक के पास सामने से गाय आ गई उसी से टक्कर लग जाने के बाद गंभीर रूप से घायल हुए उक्त घायलों को अलग-अलग जगह से राहगीरों ने उठकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में इलाज हेतु भर्ती कराया अस्पताल में मौजूद अधीक्षक डॉक्टर दिनेश बर्दिया ने दोनों घायलों को अलग-अलग समय में तत्परता से जांच की जांच दौरान दोनों की गंभीर स्थिति पाई जाने पर प्राथमिक की उपचार करके अलग-अलग समय में जिला अस्पताल उरई रिफर किया इसी क्रम में शुक्रवार को सुबह धमना निवासी राजकुमार पुत्र धार सिंह अपने पालतू पडवा को रस्सी में बांधकर गांव के बाहर जा रहे थे तभी उसने रस्सी को खींचते हुए जमीन पर गिर गए फिर भी रस्सी नहीं छोड़ी तो कई पटकनी लगाते हुए बुरी तरह से सिर फटकर घायल हुए वही परिवार के लोगों ने घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में ईलाज हेतु भर्ती कराया अस्पताल में मौजूद अधीक्षक ने स्वास्थ्य टीम को लगाकर स्वस्थ करने की कवायत शुरू कर दी।
What's Your Reaction?