ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह ने पदभार ग्रहण कर किया ग्रामों का भ्रमण

संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन आटा थाना से स्थानांतरित होकर आये तेजतर्रार उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह ने कालपी कोतवाली की महत्वपूर्ण पुलिस चौकी ज्ञान भारती छौंक में पदभार संभाल लिया है। उन्होंने अधीनस्थ ग्रामों में गस्त करके इलाके का जायजा लिया गया है।
ज्ञात हो कि ज्ञान भारती चौकी के वर्तमान प्रभारी राजेश कुमार के स्थान पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा के द्वारा आटा थाना की संकटमोचन चौकी के उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह को कालपी कोतवाली की ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज बनाया है। उच्च अधिकारियों के निर्देश का अनुपालन करते हुए कोतवाली कालपी में सब इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह के द्वारा योगदान आख्या देकर ज्ञान भारती चौकी का पदभार ग्रहण कर लिया है। सब इंस्पेक्टर अभिलाख सिंह इसके पहले रेढ़र, उरई आदि थानों में कुशलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वाहन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के अनुसार अपराधों पर नियंत्रण तथा कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए मैं पूरी तरीके से प्रयास करूंगा। इसके अलावा विभिन्न समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करूँगा। नावांगतुक चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह चौकी के कर्मचारियों का परिचय हासिल करके गांव गांव में भ्रमण शुरू कर दिया है।
What's Your Reaction?






