श्रद्धा भाव से मौनियो ने रखा मौन व्रत

Nov 15, 2023 - 07:40
 0  65
श्रद्धा भाव से मौनियो ने रखा मौन व्रत

 व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

 मवई ( एट ) जालौन  पुरातन परंपरा के अनुसार दीपों का महापर्व दीपावली के उपरांत श्री गोवर्धन पूजा के दिन शहरो से लेकर ग्रामीण अंचलों तक दिवाली गायन ब दिवाली नृत्य एवं मोन व्रत धारण कऱ बड़ी संख्या में मोनिया निकलते हैं बताते चलें र्मोनिया 12 ग्रामों मैं भृमण कर व्रत को समापन की ओर श्रद्धा भाव से संपन्न करते हैं इसी क्रम मे आज मंगलवार को कोटरा थाने के अंतर्गत ग्राम मवई ( एट ) मैं दर्जनों मोनियों ने मौन व्रत रखा और श्रद्धा भाव से मौन व्रत का पालन किया इस मौके पर भगवती शरण पांचाल भोला रामपाल सीताराम पाल हरदयाल पाल श्याम जी पाल हर नारायण सूरज सोनू आदि दर्जनों ग्रामीण जन व महिलाएं मौजूद रही

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow