वृक्ष धरा के भूषण है, हरे भरे आभूषण है -- ग्राम प्रधान श्रीधर पांचाल

Jul 29, 2024 - 06:51
 0  81
वृक्ष धरा के भूषण है, हरे भरे आभूषण है -- ग्राम प्रधान श्रीधर पांचाल

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

एट जालौन जनपद में एक पेड़ मां के नाम अभियान के क्रम मे आज कोच विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत धमसेनी ( मवई ) मे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जीतू पांचाल के नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया बताते चलें देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण को बचाने के लिए देशवासियों से वृक्ष लगाने की अपील करते हुए माननीय मोदी जी ने मन की बात के 111 एपिसोड में विश्व पर्यावरण के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान को शुरू किया , माननीय मोदी जी ने अपील करते हुए कहा सभी लोग एक पेड़ अपनी मां के नाम पर जरूर लगाए क्योंकि दुनिया में सबसे अनमोल रिश्ता मां का होता है और मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है और जन्म दात्री मां का यह प्यार हम सब पर एक कर्ज है जिसे कभी कोई नहीं चुका सकता और हम सब मिलकर मां के सम्मान में एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाएगे इसी महा अभियान के क्रम में आज कोच विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धमसैनी मे वृक्षारोपण का किया गया करीबन 3000 पेड़ रोपित किए गए माताजी मंदिर प्रांगण, तालाब एवं मरघट इत्यादि जगहों पर वृक्षारोपण किया गया इस मौके पर मुख्य रूप से- ग्राम प्रधान श्रीधर पांचाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जीतू पांचाल एवं दर्जनो ग्रामीण मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow