बडा़ स्थान में बिराजे भगवान विष्णु मां लक्ष्मी देते हैं यश वैभव का वरदान
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नागा गद्दी कालपी धाम की तपोभूमि व्यास क्षेत्र में स्थित श्री लक्ष्मीनरायण मन्दिर बडा़ स्थान में बहुत अलौकिक दरबार है जहां बिराजे त्रिलोकीनाथ भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी अपने भक्तों को यश वैभव प्रदान करते हैं!
आपको बताते चलें कि बडा़ स्थान मन्दिर में भगवान के भोग प्रसाद के लिए 101 बीघा उपजाऊ भूमि है ! जिसमें कितने भी संत महात्मा साधू बैरागी नागा हों सभी को भोजन प्रसाद मिलता है उक्त गुरू की गद्दी के हजारों शिष्य है वर्तमान में महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 मंहत राम करन दास जी महाराज जी विराजमान है जिनके द्वारा वर्ष मे तमाम धार्मिक अनुष्ठान होते रहते हैं गुरू भाई तिवारी के आकस्मिक स्वर्गवास के बाद गुरुदेव राम करन दास जी जो कि बृन्दावन धाम के आश्रम में तपस्यारत थे उक्त मन्दिर की सुन्दर व्यवस्था का संचालन कर रहे है जिनके द्वारा 2022 में 21 कुण्डीय विशाल महायज्ञ का आयोजन हुआ था साथ ही शिव परिवार और शनिदेव भगवान की तथा अपने गुरू और गुरूभाई की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई थी! धर्मानुरागी सज्जनों उक्त दरबार में कोई भी पहुंचता है कभी भूखा नहीं रहता कितने भी दिन रूके गुरूदेव राम करन दास जी बड़े दयालू संत हैं जो भगवत भजन के साथ गौ सेवा भी करते हैं ! आप जब भी कालपी धाम के दर्शन करने आयें तो बडा़ स्थान मे भगवान लक्ष्मी नरायण के दर्शन अवश्य करें!
What's Your Reaction?