चौधरी दिग्विजय सिंह महाविद्यालय में 220 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन किए गए वितिरत
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
कुसमिलिया(जालौन) प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को आधुनिक दौर से जोड़ने और स्वावलंबी बनाने को लेकर स्मार्टफोन योजना का लाभ लगातार युवाओं को मिल रहा है।शनिवार को चौधरी दिग्विजय सिंह महाविद्यालय डकोर में 220 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने पहुंचकर छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए।स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। जिसमें मुख्य अतिथि कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी पहुंचे उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राएं स्मार्टफोन का सदुपयोग करें दुरुपयोग ना करें। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा जो लैपटॉप वितरण प्रणाली की शुरुआत की थी तो अब प्रदेश सरकार स्मार्टफोन वितरण कर रही है । महाविद्यालय के प्रबंधक इमरान अहमद ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना से विद्यार्थी सूचना तकनीकि के साथ साथ पढ़ाई के कई आयामों से जुड़ रहे हैं। इस मौके पर अध्यक्ष उपेंद्र सिंह यादव ,संरक्षक सुरेंद्र सिंह, प्रबंधक हरजीत सिंह, अध्यापक संतोष तिवारी, खेमचंद सिंह, नवीन यादव, राजकुमार ,विशाल, राजा यादव के साथ कई छात्र- छात्राएं उपस्थित रही ।
What's Your Reaction?