जिला निर्वाचन अधिकारी ने विकासखंड रामपुरा में बूथ संख्या 31, 32, व 33 का निरीक्षण कऱ दिए आवश्यक दिशा निर्देश
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
रामपुरा (जालौन) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 एवं अर्हता तिथि 1-1- 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के अंतर्गत कार्यक्रम 27 अक्टूबर 2023 से 9 दिसंबर 2023 तक जनपद में चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में आज जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के विशेष अभियान 25 नवंबर 2023 के अवसर पर तहसील माधौगढ़ के विकास खंड रामपुरा में बूथ संख्या 31, 32 व 33 का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बूथ लेबिल अधिकारी से फार्म-6,7 व 8 के बारे में जानकारी की। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्वाचन के कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर बूथ, 20 यूथ का नामांकन सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ईरज राजा, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार व उप जिलाधिकारी शशि भूषण आदि मौजूद रहे
What's Your Reaction?