फेस्टिवल में चमकी बुंदेली प्रतिभाएं, युवाओं ने वीर अभई का जाना इतिहास

Nov 28, 2023 - 17:29
 0  94
फेस्टिवल में चमकी बुंदेली प्रतिभाएं, युवाओं ने वीर अभई का जाना इतिहास

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

उरई( जालौन ) आज उरई मै वीर अभई यूथ फेस्टिवल का ऐतिहासिक समापन हो गया। समापन सत्र में युवा संसद लगाई गई। युवाओं की टीम ने वन नेशन वन इलेक्शन विषय को दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ रखा। कहा कि चुनाव के खर्च रोकना राष्ट्र के लिए बहुत जरूरी हो गया है। इसी के साथ शिक्षा नीति समेत पांच विषय रखे गए। युवा संसद के पहले खेल प्रतियोगिताओं का फाइनल हुआ। इस पूरे कार्यक्रम की हर ओर, हर वर्ग ने खूब प्रशंसा की। सभी राजनीतिक दलों के लोग एक मंच पर नजर आए।

वीर अभई युवा उत्सव के अन्तिम दिन समापन कार्यक्रम में युवा संसद का आयोजन किया ,

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता बसंत माहेश्वरी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा की मौजूदगी रही। सदर विधायक ने इस दौरान विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उनकी हौंसलाफ़जाई की। कहा कि की आप जिस क्षेत्र में है उसमें अपना सौ फीसदी देंगे तो सफलता मिलेगी। पराजय हमें कड़े परिश्रम की सीख देती है तो वहीं विजय नए संकल्प के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने वीर अभई यूथ फेस्टिवल की टीम को धन्यवाद दिया। कहा बुंदेली विरासत के लिए एक बेहतर मंच तैयार किया। युवा संसद कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं की 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। संसद में 'बदलते परिदृश्य में कृषि सुधार की आवश्यकता','राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020','वन नेशन वन इलेक्शन','बुंदेलखंड से पलायन' , और 'महिला आरक्षण बिल' जैसे महत्वपूर्ण एवं सामरिक विषयों पर जोरदार चर्चा हुई। युवा संसद प्रतियोगिता में डॉ नमो नारायण, डॉ गौरव यादव, पीसीएस अधिकारी अपूर्व शुक्ला ने निर्णायक की भूमिका निभाई। 

इस कार्यक्रम में विमल आईएएस कोचिंग संस्थान की टीम ने पहला,अभ्युदय कोचिंग की टीम ने दूसरा एवम डीवी डिग्री कॉलेज की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। युवा संसद कार्यक्रम के इस आयोजन में अंकित रावत ने युवा संसद के अध्यक्ष की भूमिका का निर्वहन किया। संविधान दिवस होने की वजह से महापुरुषों को याद किया गया। युवा संसद के आयोजन को शहर के बुद्धिजीवी वर्ग का भी खूब समर्थन मिला। आयोजन के मौके पर वरिष्ठ शिक्षाविद् शरद शर्मा , वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद गौतम चच्चू, पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुदामा दीक्षित, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपांशु समधिया समेत अन्य वरिष्ठ नेतागण एवं समाजसेवियों ने न केवल छात्र छात्राओं के उत्साहपूर्ण प्रर्दशन को देखा बल्कि मंच से सबके इस प्रयास को खूब सराहा भी।

इस अवसर पर वीर अभई युवा उत्सव की पूरी आयोजन टीम जिसमें रोहित त्रिपाठी,नीतेश वर्मा, शिवम गुप्ता शिब्बू, श्याम जी शर्मा, मानवेन्द्र पटैरिया, प्रशांत अवस्थी समेत पूरी टीम को भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी उनकी टीम ऐसे आयोजन को और बेहतर ढंग से छात्र हित में आयोजित करवाने का प्रयास करे हम सभी सहयोग करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow