थाना प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने थाना क्षेत्र में पडने वाले बैंक एटीएम वित्तीय संस्थानों की चेकिंग की

Nov 29, 2023 - 08:55
 0  74
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने थाना क्षेत्र में पडने वाले बैंक एटीएम वित्तीय संस्थानों की चेकिंग की

 व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

एट जालौन  पुलिस अधीक्षक आई पी एस डॉ ईराज राजा जालौन के आदेश के अनुपालन में आज थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत पडने वाले बैंकों ए टी एम एवं विभिन्न वित्तीय संस्थानों ब शाखाओ मैं चेकिंग की / चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बैंक में लगे अलार्म व सी सी टी वी कैमरो को चेक किया कि सही प्रकार से कार्य कर रहे हैं या नहीं शाखा प्रबंधक से इस संबंध में वार्ता की और बैंक ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को चेक कर सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देश दिए व बैंक परिसर मै संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई एवं अनावश्यक रूप से बैठे व्यक्तियों को बैंक परिसर से बाहर किया गया इस मौके पऱ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता थाना एट एवं कॉ विकास कुमार व कॉ धर्मपाल, कॉ पर्वेंद्र कुमारआदि साथ रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow