प्रतिभाशाली छात्र सिद्धांत प्रजापति ने बढ़ाया कालपी का मान ।
संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी/जालौन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता उरई गांधी इंटर कॉलेज में संपन्न हुई जिसमें जनपद जालौन के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों से छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सदर बाजार कालपी के भैया सिद्धांत प्रजापति पुत्र मनोज प्रजापति कक्षा दशम ने मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके न सिर्फ विद्यालय का वर्णन कालपी और अपने माता-पिता का मान बढ़ाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र भैया सिद्धांत प्रजापति द्वारा निर्मित मॉडल की सराहना जज के रूप में उपस्थित जिला अधिकारी, डीआईओएस जालौन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के जिला कोषाध्यक्ष एवं उरई के नगर पालिका अध्यक्ष ने भूरि भूरि प्रशंसा की। और चंद्रयान 3 के रोवर्स के लिए अत्यधिक आधुनिक उपकरण बताते हुए भैया के द्वारा बनाए गए मॉडल को अन्य वैज्ञानिकों तक पहुंचाने के लिए भी कहा। भैया सिद्धार्थ विद्या मंदिर कालपी का दशम का छात्र है जिसने विद्या भारती द्वारा आयोजित विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में भी प्रांत स्तर और क्षेत्र स्तर पर भी अपना परचम लहराया है। विद्यालय की प्रबंध समिति माननीय अध्यक्ष जी श्री सुरेश उपाध्याय जी प्रबंधक श्री लल्लू राम गुप्त जी कोषाध्यक्ष श्री हरीभूषण सिंह चौहान तथा सदस्य श्री राघवेंद्र सिंह जादौन एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राघवेंद्र पांडे जी ने भैया सिद्धांत एवं उनके पिता श्री मनोज प्रजापति जी को माल्यार्पण कर तथा मिष्ठान खिलाकर आशीर्वाद प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त भैया बहन एवं आचार्य बंधु कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?