बीज भंडार आटा में गेहूं का बीज न होने से किसान परेशान
संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) न्याय पंचायत आटा सहित क्षेत्रीय ग्रामीण अंचलों में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण हाल में बोई गई मटर की फसल तो खराब हुई ही है साथ ही किसने की 40 फीस दी गेहूं की बुवाई के लिए पलेवा की जमीन खाली पड़ी है इस समय किसानों को गेहूं के बीज की अति आवश्यकता है बीज भंडार आटा में गेहूं का बीज उपलब्ध न होने से किसान बुरी तरह परेशान है
जानकारी के मुताबिक आटा बीज भंडार से आटा सहित क्षेत्र के चमारी अकोरी बीजापुर संदी पिपराया भभुआ भदरेखी सधारा कोहना आदि एक दर्जन से अधिक ग्रामों के किसान बीज का लेनदेन करते हैं पिछली 29 नवंबर एवं 4 दिसंबर को हुई बारिश के कारण खेतों में काम ना आने के कारण बाद में बोई गई मटर की फसल पानी भर जाने के कारण ज्यादातर किसानों की खराब हो गई है इन खेतों में भी अब गेहूं की फसल के अलावा किसानों के सामने और दूसरा कोई विकल्प नहीं है तथा पलैवा वाले खेतों में भी गेहूं की बुवाई के लिए किसानों को अब कम दिनों वाले नए बीज की आवश्यकता है लेकिन बीज भंडार आटा में गेहूं का बीज अभी तक न आने के कारण किसनो की चिंताएं बढ़ने लगी है मजबूरन उनको प्राइवेट दुकानों से ऊंचे दामों पर बीज खरीदना पड़ रहा है क्षेत्र के उन्नतशील कृषक पूर्व प्रधान दीनबंधु प्रजापत प्रेम नारायण तिवारी संधि रविंद्र द्विवेदी चमारी वीरेंद्र तिवारी एडवोकेट आदि ने जिला प्रशासन से आटा बीज भंडार में गेहूं का बीज किसानों को समय से उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही की मांग की है बीज भंडार आटा की प्रभारी अर्जुन पाटीदार ने एक जानकारी में बताया कि 177 कुंतल गेहूं का बीज आया था वह बट चुका है और गेहूं के बीज के लिए डिमांड भेजी गई है जैसे ही बीज आता है किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा
What's Your Reaction?