लड़ाई झगड़ा कर दी जान से मारने की धमकी

कोंच(जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैथी निवासी उमेश कुमार पुत्र ग्यासी लाल फ़ौजी ने दिन शनिवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 9 दिसम्बर 2023 सुबह की है जब मै अपने खेत से घर आ रहा था और रास्ते में खड़ी झाडियों को काटकर घर लाना चाहते थे तभी ग्राम के ही निवासी शिव कुमार पुत्र सुरेश मुझे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए पटककर मेरी मारपीट कर दी जब मेरी पत्नी मुझे बचाने आयी तो शिव कुमार के सभी भाई व औरतें आ गयीं और बोलीं कि इसको जान से दो जब मेरी पत्नी कूड़ा डालने जाती है तो भरत राजेश सुनील पुत्र सुरेश आदि पत्नी को छेड़ते हैं और भरत कहता है कि तुम मुझसे बात करो वहीं मेरी लड़की से भी गलत बोलते हैं उमेश कुमार ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






