लगातार हो रही बारिश से नगर व क्षेत्र के बिगड़े हालात

Aug 4, 2025 - 19:34
 0  100
लगातार हो रही बारिश से नगर व क्षेत्र के बिगड़े हालात

कोंच (जालौन) श्रावण माह में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण नगर व क्षेत्र में कई जगह जल भराव हो गया है और जल की निकासी न होने के कारण हालात खराब हो रहे हैं।

         नगर में लगातार हो रही बारिश के कारण कई मुहल्लों में जल भर जाने के कारण लोगों के सामने जीवन पर रोज मर्रा पर असर देखने को मिल रहा है क्योंकि सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है और पालिका द्वारा सही जल निकासी व्यवस्था न होने के कारण पानी निकल नहीं पा रहा है और यह समस्या और भी बढ़ सकती है नगर के मोहल्ला गांधीनगर गोखले नगर मालवीय नगर आदि मोहल्ले में पानी घुसने लगा है क्योंकि लगातार बारिश के कारण ऊपर से नहर एवं मलंगा नाले में पानी छोड़ा जा रहा है जिसके कारण पानी ओवर फ्लो होकर नालियों के द्वारा इन मुहल्लों में घुस रहा है वही ओवरफ्लो के कारण नहर भी कई जगह कट रही है जिसका पानी ओवरफ्लो होकर नगर व क्षेत्र में घुस रहा है जिससे वहां के बाशिंदों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हद तो तब हो गई कि इस समस्या को देखते हुए भी स्थानीय प्रशासन आंखें मूंदे बैठा हुआ है जबकि प्रतिदिन श्रावण मास में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मलंगा नाला पुल होते हुए काली जी लंकेश्वर शंभू साहब दर्शन करने के लिए जाते हैं और वहां पर घुटनों पानी भरा हुआ है लेकिन प्रशासन को इसकी निकासी व्यवस्था कराई जाने की कोई चिंता नहीं है वही पालिका परिषद भी अपने दावे तो बड़े-बड़े करती है लेकिन इसका कोई स्थाई समाधान ढूंढने की जहमत नहीं उठाती और यह जल भराव प्रत्येक वर्ष होता है और वहां के निवासियों को इससे दो-चार होना पड़ता है वहीं छोटे-छोटे नोनीहाल बच्चे भी इसी जल भराव से होकर विद्यालय पढ़ने के लिए जाते हैं और कई बार तो इस जल भराव में ही गिरकर चुटहिल हो जाते हैं और वह विद्यालय जाने से वंचित रहते हैं जनहित में प्रशासन से मांग है कि जल भराव समस्या का कोई स्थाई समाधान निकाला जाए जिससे नगर की जनता को प्रत्येक वर्ष होने वाली समस्या से निजात दिलाया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow