11 कुंडीय रुद्र महायज्ञ एवं पार्थिव पूजन के पहले निकाली भव्य कलश यात्रा

Dec 14, 2023 - 08:45
 0  24
11 कुंडीय रुद्र महायज्ञ एवं पार्थिव पूजन के पहले निकाली भव्य कलश यात्रा

 संवाददाता के के श्रीवास्तव स्थान जनपद जालौन उत्तर प्रदेश 

एट जालौन  कोटरा थाने के अंतर्गत ग्राम धुरट ( टिकरिया ) मैं स्थित श्री चोफरा सरकार पावन पुनीत स्थल धुरट मे 51 कलशो व डीजे बैंड बाजाे सहित भव्य शोभा यात्रा के साथ 11 कुंडीय रुद्र महायज्ञ पार्थिव पूजा का शुभारंभ किया गया बताते चलें श्रद्धालुओं ने यज्ञ प्रारंभ से पहले 51 कलश को माताओ बहनों ने श्रद्धा भाव से अपने सर पर धारण कर सुंदर गीत गाते हुए श्री हनुमान मंदिर चोफरा धाम से जल यात्रा प्रारंभ करते हुए संपूर्ण ग्राम धुरट समस्त मंदिरों पर होते हुए पुनः मांगलिक जल कलशो को श्री चोफरा सरकार श्रीमद् भागवत एवं यज्ञ स्थल में स्थापित किए गए ज्ञात हो श्रीमद् भागवत कथा वाचक पं श्री मुकेश कुमार गौतम व यज्ञाचार्य पं श्री हरिओम तिवारी ( कानपुर) एवं मंदिर पुजारी पं श्री महावीर शरण चोफरा सरकार ( धुरट )ने विधि विधान से पूजन के उपरांत धार्मिक कार्यक्रम प्रारंभ हुए 11 कुंडीय रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति व कथा समापन 21 दिसंबर 2023 गुरुवार एवं 22 दिसंबर 2023 शुक्रवार को भंडारा प्रसाद वितरण होगा यह समस्त कार्यक्रमो कि आयोजक श्री हनुमान जी महाराज चोफरा सरकार धुरट व संयोजक समस्त ग्रामवासी धुरट व क्षेत्रीय भक्तगण

 रिपोर्ट के के श्रीवास्तव

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow