धूमधाम से मनायीं गई पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती

व्यूरो रिपोर्ट जालौन
रामपुरा (जालौन) :-पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर 2023, सुशासन दिवस के अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन गायत्री वर्मा की मौजूदगी में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर जिले में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। सोमवार से प्रारंभ विशेष स्वच्छता अभियान 31 दिसंबर 2023 तक संचालित की जाएगी। नगर पंचायत कार्यालय पर उपस्थित सफाई कर्मचारियों को सुशासन संकल्प एवं स्वच्छता हेतु शपथ दिलाई। इसके साथ ही लोगों के स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए चेयरमैन गायत्री वर्मा द्वारा सफाई कर्मियों सहित नगर में साफ सफाई करते हुए चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वही नगर पंचायत अध्यक्ष गायत्री वर्मा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा में मरीजों को फल वितरित कर पूर्व प्रधानमंत्री का अनुसरण कर देश सेवा का संकल्प लिया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में अहम योगदान दिया है। साथ ही देश में शांति और विकास के लिए कार्य किया।
इस अवसर पर चेयरमैन गायत्री वर्मा, सभासद जाकिर खान, सभासद ब्रजेंद्र, अंकुर मिश्रा, अजय पुरवार आदि सहित नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






