नहीं थम रहा चोरियो का सिलसिला, लेकिन पुलिस अपना सम्मान करवाने में मस्त

Dec 28, 2023 - 08:31
 0  225
नहीं थम रहा चोरियो का सिलसिला, लेकिन पुलिस अपना सम्मान करवाने में मस्त

कोंच (जालौन) - नगर में चोरी की वारदातों में कमी नही आ रही है सर्दियों के मौसम में चोरी को घटनाएं और अधिक बढ़ने लगी है मंगलवार की रात चोरों ने एक तेल मील में घुसकर 12 हजार रुपये की नगदी से भरी गोलक चोरी कर ली इससे पूर्व भी चोरों ने एक और तेल मील में चोरी की थी।

नगर के मुहल्ला पटेल नगर सागर पुलिस चौकी के समीप अरबिन्द अग्रवाल उर्फ टीटू तेल मील लगाए हुए है इस समय तेल मील की ऊपरी मंजिल पर निर्माण कार्य भी चल रहा है मंगलवार की रात चोर पिछवाड़े से तेल मील के अंदर आये और गोलक को उठाकर ले गए चोरो ने सरसो के तेल को ले जाने की कोशिश की लेकिन तेल मील मुख्य मार्ग पर स्थित होने के कारण वह तेल ले जाने में सफल नही हो पाए पीड़ित तेल मालिक का कहना है कि उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दे दी है चोर जिस गुल्लक को ले गए है उसमें 12 हजार से अधिक की नगदी के साथ साथ कीमती दस्ताबेज भी रखे हुए थे।

गौरतलब हो कि एक सप्ताह पूर्व चन्द्रकुआ स्थित एक अन्य तेल मील पर भी चोरों ने धावा बोला था वहां भी चोर गोलक तोड़कर रुपये लेकर भाग गये थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow