3 कुंतल 2 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ा

Jan 8, 2024 - 19:16
 0  171
3 कुंतल 2 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ा

 जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

कदौरा जालौन। पुलिस अधीक्षक जालौन इराज राजा के सत्य निर्देशन पर पूरे जिले में वाहन चेकिंग,सट्टा ,मटका,तस्करी, जुआ, जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का घर पकड़ अभियान चल रहा था कि तभी मुखबिर की सूचना पर चतेला तिराहे पर एक ट्रक में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ(गांजा ) लेकर जा रहा है। तभी कदौरा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ ट्रको को तलाशी लेनी शुरू की। तभी एक ट्रक में जिसका नंबर HR 67 B 7081है ड्राइवर की सीट के बगल में बने केबिन से पांच अदद बोरों के अंदर पैकटो में प्लास्टिक टेपिंग लगे गत्तों के साथ दो अंतर्राज्यीय गांजा तश्कर गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों में अभियुक्त जसकरन पुत्र सतनाम सिंह निवासी मकान नंबर 704मु दिवानगर थाना मॉल टाउन जिला पानीपत हरियाणा, दूसरा अभियुक्त एजाज पुत्र रियाज मोहम्मद निवासी मोहल्लातोड़ो भीतरिया साई बार्ड नंबर 5 देवगढ़ थाना देवगढ़ उड़ीसा के बताए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा पूछने पर आरोपियों ने बताया किमोटर मालिक के कहने पर उड़ीसा के कुराकुट जंगलों से होता हुआ जोल्हुपुर मोड, झांसी जालौन हमीरपुर में सप्लाई करने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस के अनुसार 3 कुंटल 2किलो गांजा मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 35 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके संबंध में थाना कदौरा में अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस के तहत बिधिक कार्यवाहो की गई है। जालौन पुलिस अभियुक्त का आपराधिक इतिहास आसपास के सीमावर्ती कोतवाली थानों में तलाशने में जुटी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow