अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई दो की मौत एक गंभीर रूप से धायल
संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन। घटना कालपी कोतवाली के काशीखेरा गांव के समीप की बताई जा रही है जहां 24 अक्टूबर की देर रात लगभग 1 बजे एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकराने से एक बड़ा हादसा हुआ। जिसका वाहन नंबर BR06CK3903 है। कार में सवार तीन युवकों में दो की मौके मौत तथा एक गंभीर रूप से धायल बताया जा रहा है।
प्राप्त सूत्रों से पता चला मटरा गांव में रखी दुर्गा प्रतिमा में नवमी की आरती पूजा में सम्मलित होने के बाद तीनो युवक जिनकी पहचान बताई जा रही है अनुरुद्ध शुक्ला उर्फ आशीष पुत्र एड. रामलखन शुक्ला उम्र- 30 ग्राम मटरा, बाबू पुत्र मलखान सिंह यादव उम्र - 30 वर्ष निवासी रामगंज कालपी तथा तीसरा यूवक हरनाम पुत्र राजबहादुर उम्र-32 बर्ष निवासी ग्राम मटरा कालपी, एक निजी कार से किसी होटल में खाना खाने के लिए गए थे। खाना पीना खाने के बाद तीनो युवक वापस मटरा गांव लौट रहे थे कि तभी काशीखेड़ा गांव के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बाबू पुत्र मलखान की मौके पर ही मौत हो गई। तथा अनुरुद्ध शुक्ला पुत्र एड. रामलखन को सीरियस हालत में उरई भेज दिया गया था जहां उसकी मृत्यु हो गई। वही तीसरे युवक हरनाम पुत्र राजबहादुर को गंभीर चोट आई है। जिसे कानपूर रिफर कर दिया गया है। जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। तीनो युवक शादी शुदा बताए जा रहे हैं। राहगीरों ने जब देखा तो इस बात की सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को उपचार हेतु सामूदायिक स्वास्थ केंद कालपी अस्पताल पहुंचा दिया था। मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया गया था। पुलिस ने तीनो युवकों की पहचान कर सुचना उनके परिजनो को दे दी है। इस अकस्मात दुर्घटना से हुई मौत से पूरा क्षेत्र स्तब्ध हैं। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस कार दुर्घटना की बारीकी से जांच कर रही है।
What's Your Reaction?