रामलीला बजरिया में मेघनाद अहिरावण व रावण वध लीला का हुआ भव्य मंचन

Nov 26, 2024 - 17:14
 0  41
रामलीला बजरिया में मेघनाद अहिरावण व रावण वध लीला का हुआ भव्य मंचन

कोंच (जालौन) नवल किशोर रामलीला समिति के तत्वाधान में बीती रात्रि रामलीला रंग मंच पर मेघनाद अहिरावण व रावण वध लीला का भव्य मंचन हुआ जिसमें रामायण के प्रमुख पात्रों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर रावण का भूमिका निभाई चमचू दुबे ने जबकि मन्दोदरी का पात्र सूरज शर्मा ने निभाया विभीषण का अभिनय रामू पटेरिया और अहिरावण की भूमिका में साकेत शांडिल्य नजर आए

इस लीला में प्रमुख रूप से हनुमान के रूप में शिवांश बाजपेई जामवंत के रूप में पवन और सुग्रीव के रूप में आकाश पाटकार ने अपनी भूमिका का निर्वाह किया वहीं मकरध्वज का पात्र लला पटेरिया ने मेघनाद का अभिनय नैतिक बाजपेई और सुलोचना की भूमिका में राजेंद्र बेधड़क ने निभाई 

वानर गणों के रूप में रुद्रांश, ऋषभ, राघव, रितिक, आदर्श, आयुष, वैभव और अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस विशेष लीला के दौरान राम, रावण और उनके सामर्थ्य की बीच की संघर्ष को दर्शाया गया, जो दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ गया।

रामलीला के इस मंचन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और सभी कलाकारों ने अपनी अपनी भूमिका को अत्यंत जीवंतता और भावनाओं के साथ पेश किया जिससे दर्शकों को अत्यधिक आनंद मिला।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow