औचक निरीक्षण में विधालयों में कम छात्र मिलने पर एसडीएम ने जताई नाराजगी

अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) सोमवार को सरकारी स्कूलों में शिक्षा की हकीकत को परखने के लिए उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों से सवाल जबाब दिये। एसडीएम के औचक निरीक्षण से बेचैनी फैल गई।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन के अनुरूप परिषदीय प्राथमिक विद्यालय उसरगांव में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह औचक तरीके से पहुंचे। एसडीएम ने विद्यार्थियों से विभिन्न विषय में प्रश्न पूछें, बच्चों के सही जबाब देने पर अधिकारियों ने संतोष व्यस्त किया। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने शिक्षकों से विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने
विद्यालयों में बनने वाले मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था का अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान एसडीएम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय में पहुंच कर निरीक्षण किया। उन्होंने बारीकी से विद्यालय का निरीक्षण किया तथा शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित किया।इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि शिक्षा की गुणवत्ता ठीक रखी जाए तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढाई जाए। उप जिलाधिकारी ने बताया कि विद्यालयों की पढ़ाई की हकीकत को रखने के लिए निरंतर निरीक्षण किया जाएगा।
फोटो - विधालय की चैकिंग करते एसडीएम सुशील कुमार सिंह
What's Your Reaction?






