धार्मिक नारे लगाकर चार युवकों की मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन) सार्वजनिक स्थान में धार्मिक एवं आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले को लेकर पीड़ित युवकों के द्वारा एक नामजक तथा 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने इस प्रकरण में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
नगर के मोहल्ला आलमपुर निवासी अतुल पुत्र हरिशंकर ने मुकदमा दर्ज कराते हुए अगवत कराया कि वादी एवं उसके साथी अभय सिंह, दीपू पाल व अतुल गुप्ता निवासीगण मोहल्ला आलमपुर कालपी अपनी अपनी मोटर साइकिलो से भंडारा खाने नगर के बिहारी जी मंदिर जा रहे थे। रास्ते में जुल्हैटी चौराहे पर जीशान पुत्र अज्ञात तथा 50 अज्ञात लोगों ने हम लोगों की मोटर साइकिलो को रोक कर कहा कि तुम अपनी गाड़ियों में धार्मिक झंडा क्यों लगाए हुए हो, चौराहे से जो भी मोटरसाइकिल में झंडा लगाकर निकालेगा उसको हम लोग मारेंगे। प्रार्थी के मना करने के बाद झंडा नहीं हटाएंगे तभी सभी लोगों ने मिलकर लाठी डंडों व लात घुसो से मारते हुए धार्मिक नारे लगाये। जिससे हम लोगों को गंभीर चोटे आई हैं। पुलिस ने सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उक्त घटना की विवेचना उपनिरीक्षक अभिलेख सिंह को सौंप गई है। 22 जनवरी को हुई इस घटना की सूचना पाकर एसपी डॉ ईरज राजा, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार पचौरी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा कालपी में भारी संख्या में फोर्स को तैनात कर दिया।
What's Your Reaction?