सेवा निवृत्त पर एस डी एम ने स्मृति चिन्ह भेंटकर लेखपाल को दी बिदाई

कोंच(जालौन) लेखपाल के सेवा निवृत्त होने पर उपजिलाधिकारी ने लेखपाल को स्मृति चिन्ह भेंटकर बिदाई देते हुए लेखपाल की कार्यों की प्रसंशा की
तहसील सभागार में दिन बुधवार को उपजिलाधिकारी अतुल कुमार तहसीलदार अभिनव तिवारी नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह रजिस्ट्रार कानूनगो अतुल कुमार शर्मा ने सेवा लेखपाल वालकृष्ण के सेवा निवृत्त होने पर उन्हें फूल माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हें विदाई दी इस दौरान एस डी एम ने बोलते हुए कहा कि सेवा निवृत्त एक शतत प्रक्रिया है जिससे प्रत्येक कर्मचारी को गुजरना पड़ता है और कर्मचारी अपने पद से तो रिटायर्ड जो जाता है लेकिन अपने दायित्यों एवं लोगों के दिलों से कभी भी रिटायर्ड नहीं होता है और कर्मचारी के किये गए ब्यौहार को लोग हमेशा याद करते रहते हैं आपको बता दें कि लेखपाल वालकृष्ण रिटायर्ड होने के दौरान तीतरा क्षेत्र में तैनात थे और वह मूलतः कौशलपुर के निवासी है और बर्तमान में मुहल्ला मालवीय नगर में अपना निवास बनाये हुए है लेखपाल वालकृष्ण सरल स्वभाव और मिलनसार स्वामित्व के मालिक है इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक व तहसील परिवार मौजूद रहा।
What's Your Reaction?






