नवांगतुक तहसीलदार ने पदभार ग्रहण कर गिनाई प्राथमिकताएं
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन)।
कालपी/जालौन जनपद स्तर में राजस्व विभाग में हुए फेरबदल के तहत कालपी तहसीलदार शेर बहादुर सिंह का स्थानांतरण उरई सदर तहसील के तहसीलदार के पद पर हो गया है। उनके स्थान पर नवांगतुक तहसीलदार अभिनव तिवारी ने सोमवार को पदभार ग्रहण करके प्रशासनिक कार्य को शुरू कर दिया है।
सोमवार की सुबह नवांगतुक तहसीलदार तिवारी ने बिभागीय कार्यालय में नायब तहसीलदारों हरदीप सिंह नीलमणि सिंह, प्रशासनिक नाजिर धीरज पुरवार राजस्व कर्मचारियों से मुलाकात की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। नवांतुक तहसीलदार ने बताया कि शासन की योजनाओं को गतिशीलता से क्रियान्वित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जन समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा। प्रयागराज जनपद के मूल निवासी वर्ष 2016 बैच के नायाब तहसीलदार तिवारी प्रौन्नति पाकर अगस्त 2022 में तहसीलदार बने थे। तहसीलदार के रूप में बह जनपद बांदा में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके बाद जनपद जालौन की कोच तहसील में अभिनव तिवारी कुशलता पूर्वक तहसीलदार के पद पर दायित्वों का निर्वाह कर चुके हैं। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने राजस्व विभाग में फेर बदलकर के तहत अभिनव तिवारी को कालपी तहसील की जिम्मेदारी सौंपी है। जिलाधिकारी के आदेश का अनुपालन करते हुए उन्होंने पदभार ग्रहण करके काम काज शुरू कर दिया है। इस दौरान राजस्व कानूनगो हरी मोहन सिंह ,चंद्रपाल सिंह आदि विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो - नवांतुक तहसीलदार के साथ नायब तहसीलदार हरदीप सिंह, नीलमणि सिंह आदि
What's Your Reaction?