पृथ्वी पर पाप का नाश करने व धर्म की स्थापना के लिए प्रभु लेते है अवतार

Feb 20, 2024 - 08:10
 0  53
पृथ्वी पर पाप का नाश करने व धर्म की स्थापना के लिए प्रभु लेते है अवतार

 जिला संवाददाता कृष्णकांत (के 0के )श्रीवास्तव जालौन

एट जालौन  कोच ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा छिरावली मौज स्थित प्राचीन स्थान श्री सिद्ध बाबा पतरिया मंदिर प्रांगण में विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी सात दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के अंतर्गत विगत 14 फरवरी 2024 से श्रीमद्भागवत महापुराण व बसंत पंचमी महोत्सव के छठवे दिवस विख्यात भागवत आचार्य साध्वी श्री पीतांबरा दीदी के मुखारविंद से सुंदर संगीत मय कथा का वर्णन किया गया जिसमें उन्होंने श्रीमद् भागवत महापुराण के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण के बाल चरित्र का वर्णन किया पूर्व जन्म में द्रोण नाम के बसु यशोधरा ही द्वापर युग में नंद और यशोदा बने भगवान की तपस्या कर भगवान को पुत्र रूप में मांगा भगवान ने उनको वरदान दिया अगले जन्म में हम तुम्हारे आंगन में पुत्र बनकर आएंगे इसलिए वासुदेव जी के घर में जन्म होने के बावजूद भी बाबा नंद के आंगन में भगवान पहुंचे राजा बलि की पुत्री रत्न माला द्वापर में पूतना न वामन भगवान को देखकर के मोहित हो गई अगर ऐसा पुत्र हमें दूध पिलाने के लिए मिल जाए तो अपना जीवन में धन्य समझूगी तो भगवान ने वरदान दिया कि अगले जन्म में आप का स्तन पान करूंगा इसी कथा के क्रम में भागवताचार्य साध्वी श्री पीतांबरा दीदी ने पूतना उद्धार अकाशुर, बकासुर नामकरण संस्कार व वृंदावन वास गोपी चीर हरण एवं गिर्राज भगवान के पूजन की महिमा का वर्णन किया कालिया मान मर्दन, महाराश मथुरा गमन रजक की पूर्व जन्म की कथा एवं कुब्जा के जन्म की कथा कब्जा पूर्व जन्म में सूर्पनखा थी इसी क्रम में कंस वध जरासंध का आक्रमण इसके पश्चात बलराम जी के विवाह के वाद सुंदर रुक्मणी विवाह की कथा का श्रोता व श्रद्धालुओं को श्रवण कराया उन्होंने कहा इस कलयुग में जो मनुष्य भगवान की कथा श्रवण करता है उसके जीवन में मंगल ही मंगल होता है सारे पाप नष्ट हो जाते अंत में भगवान के धाम को जाता है कथा परीक्षित श्री मती गनेसी पत्नी गणेश दास बड़ी श्रद्धा भाव से समस्त पूजन के उपरांत कथा का श्रवण किया बताते चलें यह समस्त धार्मिक कार्यक्रम स्वामी श्री माधवाचार्य श्री वृंदावन धाम के सानिध्य में चल रहा है इस मौके पर कथा व्यास साध्वी श्री पीतांबरा दीदी एवं कथा परीक्षित श्री सिद्ध बाबा मंदिर पुजारी गणेश दास एवं पत्नी गनेसी सहायक पंडित श्री शिवम शास्त्री राघोराम पूर्व प्रधान गोविंद सिंह राम नारायण काशीरामपूर्व प्रधान व लखन फौजी ग्राम प्रधान छिरावली मंगल बाबा कपिल व चंदगी राम यादव विशेष कोटेदार सुनील अमित आकाश अनुज राधा रमन नंदकिशोर निर्भय सिंह व समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow