कूँडा करकट कभी भी बन सकता है ग्राम के लिए खतरा
कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम गुरावती निवासी श्याम किशोर पुत्र परसादी ने दिन मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रभारी अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका एक बाड़ा ग्राम के किनारे पर है और आसपास कच्चे घर बने हुए हैं लेकिन मोहल्ले के कुछ लोग जैसे तुलाराम राम जीवन राहुल रामाधार पवन कुमार तिलक रामबाबू गोधन परसादी आदि लोग आग व कूँडा डाल देते हैं जिससे वहां पर आग लग जाती है इसे कई बार ग्रामीणों ने भी बुझाया है उक्त लोगों को मना करने पर मानने को तैयार नहीं है किसी दिन इसी भयानक आग से ग्राम में कोई दुर्घटना घटित हो सकती है श्याम किशोर ने प्रभारी अधिकारी से उक्त जगह पर ग्राम वासियों को आग व कूड़ा डालने की से मना करने की मांग की है।
What's Your Reaction?