अधिकारियों ने आईडीए अभियान की स्थिति को जाना
उन्नाव, 20 फरवरी 2024 जनपद के 10 ब्लॉक में 10 से 28 फरवरी तक सर्वजन दवा सेवन(आईडीए) अभियान चल रहा है | इसी क्रम में अभियान की स्थिति का जायजा लेने के लिए जोनल एंट्मोलॉजिस्ट अलका चौधरी तथा जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद्र यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अचल गंज के ग्राम पंचायत लोहचा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया की ग्राम पंचायत डीह का भ्रमण किया | अभियान के दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से भी अभियान के बारे में जाना |
डीह ग्राम पंचायत में दो परिवार के आठ सदस्यों को फाइलेरियारोधी दवा का सेवन कराया गया |
जोनल एंटेमोलॉजिस्ट ने कहा कि सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने काम को ईमानदारी से करें | कोशिश करें कि कोई भी व्यक्ति फाइलेरिया रोधी दवा सेवन से वंचित न रह जाए | यदि एक व्यक्ति भी दवा के सेवन से वंचित रह जाएगा तो संक्रमण का अंदेशा बना रहेगा क्योंकि फाइलेरिया के लक्षण संक्रमण होने के 10 से 15 साल के बाद दिखाई देते हैं | ऐसे में व्यक्ति लोगों को संक्रमित करता रहता है |
जिला मलेरिया अधिकारियों ने उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी के सहयोग से पोलियो जैसी बीमारी जनपद से खत्म हो पाई | आप ही इस बीमारी को भी खत्म करेंगे | लोगों को फाइलेरिया के बारे में जागरूक करें कि इस बीमारी से बचने के लिए दो प्रमुख उपाय हैं – एक है फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करने और दूसरा मच्छर से बचना | इसलिए फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन जरूर करें | जनपद में अभी तक लक्षित 19.86 लाख जनसंख्या के सापेक्ष लगभग 10.50 लाख लोगों ने फाइलेरियारोधी दवा का सेवन किया है |
इस मौके पर अधिकारियों ने मौजूद आशा,तथा पर्यवेक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिन परिवार के सदस्यों ने फाइलेरियारोधी दवा का सेवन करने से इंकार कर दिया था, ऐसे लोगों को दवा सेवन के महत्व के बारे में बताते हुए अपने सामने दवा का सेवन कराया गया।
भ्रमण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरि नंदन प्रसाद,अधीक्षक डा मनीष मिश्र,, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ,बेसिक हेल्थ वर्कर संबंधित ग्राम पंचायत की आशा , ए.एन.एम.मौजूद रहे।
What's Your Reaction?