5 हजार रुपये से अधिक बकायादारों के काटे जाएंगे बिधुत संयोज
कोंच(जालौन) विभागीय अधिकारियों पर राजस्व वसूली को लेकर सरकार द्वारा कड़े निर्देश दिए गए हैं जिनके अनुपालन ने विभागीय कर्मचारी भी एक्शन मोड में दिखने लगे हैं और ज्यादा से ज्यादा बकाया वसूलने में लगे हुए हैं इसी को लेकर विधुत उपखण्ड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य ने विधुत बकाया मूल्य की वसूली हेतु विज्ञप्ति जारी करते हुए वताया कि जिन विधुत उपभोक्ताओं के 5 हजार रुपया से अधिक का विधुत मूल्य बकाया है उन्हें चिन्हित कर बकाया धनराशि बसूली जाएगी और अगर उनके द्वारा विधुत बकाया मूल्य जमा नहीं किया जाता है तो उनके विधुत संयोजन विच्छेद कर दिए जाएंगे उन्होंने विधुत उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक माह अपना विधुत मूल्य जमा करें और विधुत विच्छेद जैसी परिस्थितियों से बचें वहीं उपखण्ड अधिकारी ने विधुत चोरों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग वाईपास केविल डालकर अथवा बिधुत मीटर में छेड़छाड़ कर विधुत का उपभोग करते हैं उनके खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
What's Your Reaction?