जान जोखिम में डालकर बीच सड़क के डिवाडर पर खड़े होकर बसों का इंतजार करती सवारियां

Feb 25, 2024 - 18:38
 0  40
जान जोखिम में डालकर बीच सड़क के डिवाडर पर खड़े होकर बसों का इंतजार करती  सवारियां

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन)

कालपी/जालौन ऐतिहासिक नगर है कालपी लगभग 75 हजार की आबादी वाले नगर में एक अदद बस स्टेंड नहीं है यहां से नगर के अलावा देहात क्षेत्र से आकर प्रतिदिन सैकड़ों लोग बाहर आवागवन करते हैं !यह यात्रा जैसी भी हो पर यहां से यदि बस य टैक्सी में बैठना है तो आपको सड़क के बीच बने ढाइ फिट के डिवाइडर पर खड़े होकर सवारी का इंतजार करना पड़ेगा और बहुत सावधानी से अगर जरा भी चूक हो गई तो आप की जान जा सकती है !

पर इतनी भारी मुसीबत शासन प्रशासन के किसी भी सदस्य को नजर नहीं आती और आये भी कैसे वो लग्जरी गाढ़ियों से चलते हैं आम जनता की तरह उनको दो सड़कों के बीच खड़े होकर बस का इंतजार तो करना नहीं है! इधर भाजपा की डबल इंजन की सरकार के लोगढिंढोरा पीटते हैं विकास के नाम का विकसित भारत के नाम का पर उनसे एक निवेदन है एक बार कालपी तथा क्षेत्र की जनता महिलाओं बुजुर्गों और बच्चों की इस महा मुसीबत को भी तो देखना चाहिए कि किस तरह यहां से सवारियां आवा गवन करने को मजबूर हैं ! यहां के सांसद बिधायक चेयरमैन जिला पंचायत अध्यक्ष से कितनी बार लोगों ने बस स्टेंड बनवाए जाने की मांग की पर न जाने इनके कानों में कौन सी ऐसी मशीन फिट है जो जनता की आवाज सुनाई नहीं देती! उक्त भारी समस्या का संज्ञान डीएम एसडीएम भी ले सकते हैं पर वो शायद जानते नहीं हैं कि कालपी में बस स्टैंड है य नहीं और यहां से लोग कहां खड़े होकर बस का इंतजार करते हैं!पर इतना अवश्य कह सकते हैं कि यदि एक बार गम्भीरता से इस स्थिति को देख परख लिया तो जरूर समाधान करेंगे !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow