तंजीम गुलामाने मुस्तफ़ा ने तहसीलदार को 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
कोंच ( जालौन ) मुकद्दस माहे रमजानुल मुबारक दिनांक 12 मार्च दिन मंगल से शुरू हो रहा जो कि 10 अप्रैल तक चलेगा जिसमें नगर क्षेत्र में 20 मस्जिदों सहित कई जगहों पर नमाज़े तराबीह व इफ्तार का एहतमाम किया जाएगा इसी को लेकर दिन सोमवार को एक 4 सूत्रीय ज्ञापन राज्यपल/ मुख्यमंत्री को सम्बोधित तहसीलदार बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता को तंजीम गुलामाने मुस्तफ़ा सोसायटी की जानिब से सौंपते हुए मांग की गई कि नगर में बिधुत आपूर्ति 24 घण्टे दी जाए विशेष कर सेहरी के वक्त सुबह 4 बजे से 6 बजे तक व इफ्तार के शाम 5 बजे से लेकर रात 10 बजे तक विधुत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए इस समय विल्कुल कटौती न की जाए व पानी आपूर्ति की सप्लाई भी इसी समय की जाए मस्जिदों मदरसों के आसपास साफ सफाई चूना आदि की व्यवस्था करते हुए प्रतिबंधित जानबरों पर रोक लगाई जाए व अलबिदा की छुट्टी जो कि वतर्मान में निरस्त है उसे पुनः बहाल किया जाए इस अवसर पर तंजीम के सदर हाफिज अताउल्ला खां ग़ौरी, , एनुल आरफीन एडवोकेट , अशफ़ाक़ उल्ला खान बल्लू, शमसुद्दीन मंसूरी सभासद अशफ़ाक़ ग़ौरी, हाजी सेठ नासिर , मोहम्मद शरीफ बरकाती सईद अहमद खन्ना सैफ उल्ला खान बटी अला मुहम्मद राईन आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?