नागरिकता संशोधन अधिनियम व माह रमजान को लेकर पुलिस ने किया मार्च
कोंच(जालौन) नागरिकता संशोधन अधिनियम व माह रमजान में कानून व्यबस्था बनाये रखने के लिए शासन प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता और शांति व्यबस्था बनाये रखने हेतु उत्तर प्रदेश शासन से निर्देश भी जारी किए गए है जिसके अनुपालन में दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पांडेय की अगुआई में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पैदल गस्त कर आम जन मानस को सुरक्षा का अहसास कराया और उन्होंने लोगों से रूबरू होते हुए कहा कि किसी भी आपत्ति जनक खवरों पर आप लोग ध्यान न दें और जो भी अफवाह व भ्रम फैलाता है तो ऐसे लोगो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी आप लोग निश्चिंत होकर माह रमजान मनाएं और अगर कोई भी अराजक तत्व अराजकता या भ्रम फैलता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अजय व्रह्म तिवारी एस एस आई उदय प्रताप सिंह उपनिरीक्षक वलराम शर्मा सन्दीप कुमार सहित तमाम पुलिस बल मौजूद रहा।
What's Your Reaction?