जमीनी विवाद में वृद्ध को मारी लाठी, मौके पर ही हुई मौत

Mar 14, 2024 - 07:16
 0  87
जमीनी विवाद में वृद्ध को मारी लाठी, मौके पर ही हुई मौत

जिला संबाद दाता के के श्रीवास्तव जालौन 

सिरसा कलार (जालौन)। सिरसा कलार थाना क्षेत्र के जखा गांव में जमीनी विवाद में वृद्ध और उसके लड़के को गांव के ही व्यक्ति ने परिवार जन के साथ मिलकर सर में लाठी मारकर घायल कर दिया जिसके बाद वृद्ध की मौके पर मौत हो गई और उसका 35 वर्षीय लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे झांसी रिफर कर दिया गया मौके पर पहुंचे सीओ जालौन रामसिंह थाना पुलिस ने पहुंचकर मृतक के परिजनों से बात चीत की। जखा गांव में गुलाब सिंह चौहान के तीन लड़के गुलाब सिंह 52 वर्ष ,भोले 48 वर्ष, रामकरन 45 वर्ष है और उसके पास 12 बीघा जमीन है जिसे तीन लडको में तीन तीन बीघा जमीन दी गई और तीन बीघा गुलाब सिंह की पत्नी के पास थी जिसे गुलाब सिंह अपनी मां को दस हजार रूपए प्रति बीघा देकर प्रति वर्ष जोतता था। मंगलवार शाम को गांव के ही राजबहादुर सिंह चौहान उर्फ सांड बाबा 45 वर्ष पुत्र रघुनंदन सिंह चौहान ने गुलाब सिंह की पत्नी से तेरह हजार रुपए प्रति बीघा जोतने की बात कर ली जिसके बाद परशुराम और राजबहादुर में बहस होने लगी बहस इतनी बढ़ गई कि राजबहादुर ने अपने परिवार के साथ मिलाकर परशुराम और उसके बड़े बेटे चतुरसिंह 35 वर्ष को सर में लाठी मारकर घायल कर दिया। जिससे परशुराम की मौके पर ही मौत हो गई और चतुर सिंह को जिला अस्पताल उरई से झांसी रिफर कर दिया जहां पर चतुर सिंह हालत गंभीर बताई जा रही है। परशुराम के दो लड़के चतुर सिंह 35 वर्ष और रिंकू तीस वर्ष है चतुर सिंह अपने पिता परशुराम के साथ मिलकर गांव में ही खेती-बाड़ी करते थे तथा दूसरा लड़का रिंकू बाहर रहता था। राजबहादुर और उसके परिवार जन परशुराम की हत्या कर मौके से भाग गए।

रिपोर्ट के के श्रीवास्तव व्यूरो चीफ जालौन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow