कायाकल्प अवार्ड योजना टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर परखी व्यवस्थाएं
कोंच(जालौन) कायाकल्प अवार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणबत्ता बढ़ाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा एक राष्ट्रीय पहल शुरू की गयी है जिसमें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने बाले अस्पतालों को पुरुषकृत किया जा सके इस योजना के तहत जनपद वार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या के आधार पर बजट आवंटन किया जाता है इसी को लेकर दिन सोमवार को नगर में स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत टीम ने सी एच सी में आकर कई बिदुओं पर बारीकी से निरीक्षण किया जिनमें कमियां मिलने पर ठीक किये जाने के निर्देश दिए और कुछ बिंदु बेहतर पाए जाने पर स्टाफ की प्रसंसा भी की वहीं दवा वितरण के स्थान पर रेलिंग लगवाने के लिए टीम ने निर्देशित किया जिससे लोगों को सहजता से प्राप्त हो सके इसके उपरांत टीम ने वायो मेडिकल वेस्ट रूम, एवं दवा वितरण की भी व्यवस्था को भी देखा इस दौरान कायाकल्प टीम में राजन प्रसाद डिवीजन प्रोजेक्ट मैनेजर कानपुर जॉन,डॉ. शेखर यादव डीसीओ फरुखाबाद ,डॉ. फिरोज अहमद एचकयुएम,डीडव्लूएच मौजूद रहे।
What's Your Reaction?