बिधवा महिला ने परिवार के साथ मिलकर डीएम को सौपा शिकायती पत्र
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) कस्बा के मुहल्ला मालवीय नगर निवासी कुन्ती देवी पत्नी स्व० लालता प्रसाद ने आज बुधवार को परिवार के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को शिकायती देते हुए बताया कि वह विधवा, गरीब, अनपढ़ महिला है। मेरे पति स्व० लालता प्रसाद कृषि विभाग में चपरासी के पद पर तैनात थे। जिनकी मृत्यु हो गयी थी। उनकी जगह पर मृतक आश्रित में मेरा पुत्र राघवेन्द्र कृषि विभाग में बाबू के पद पर तैनात हुआ था। जिसकी भी सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। अब मेरा कोई सहारा नही है। प्रार्थिनी का मौजा उरई अंदर नगर पालिका उरई के मोहल्ला सदनपुरी गाटा संख्या 1048 मिलजुमला गाटा संख्या 1045 रकबा 0.5180 हे. है जो रामकुण्ड के पास स्थित है। जिस पर दबंग भूमाफिया रईस खान पुत्र मोहम्मद सईद निवासी नीलबरी रामकुण्ड उरई तथा सट्टा माफिया माजिद खॉन सैय्यद रूफी पुत्र अख्तर निवासीगण बजरिया उरई ने जबरन दबंगई के बल पर प्रार्थिनी की जमीन पर मिट्टी भराई कर दी है और उक्त दबंग जमीन पर कब्जा करना चाहते है। उक्त लोगों का लम्बा आपराधिक इतिहास उरई कोतवाली में दर्ज है और भूमाफिया का मुकदमा भी पूर्व में दर्ज हो चुका है। लेकिन दबंगई व रूपया की दम पर अभी तक पुलिस द्वारा इन लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। प्रार्थिनी को इन लोगो से जान-माल का खतरा है और इन लोगों का नगर में आतंक व भय है कि कोई भी इनके खिलाफ गवाही नहीं देता है।पीड़ित महिला ने डीएम को दिये शिकायती पत्र के माध्यम से न्याय की गुहार लगाते हुए भूमाफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग उठाई है।
What's Your Reaction?