एआरओ प्रवर्तन की मिली भगत के चलते फलफूल रहे लोकेशन माफिया
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) जनपद जालौन एआरओ प्रवर्तन दल की साठगांठ के चलते लोकेशन माफिया फलीभूत होते दिखाई दे रहे है।जिन पर लगाम कसने की हिम्मत को नहीं जुटा पा रहा है।जबकि प्रतिदिन सड़कों पर सैकड़ों की संख्या ओवरलोडिंग ट्रक फर्राटा भरते हुए देखे जा सकते है।
लोकसभा चुनाव नजदीक होने के कारण आला अधिकारी तो चुनाव में ब्यस्त देखे जाने लगे है।लेकिन लोकेशन माफिया लोकेशन देने में मस्त दिखाई दे रहे है।इसके वाबजूद एआरटीओ प्रवर्तन दल सुस्ती साधे नजर आ रहे है।यहीं कारण है कि एआरटीओ प्रवर्तन दल के संरक्षण में लोकेशन माफिया फलीभूत होते दिखाई दे रहे है।सूत्रों की अगर मानें तो बताया जाता है कि एआरटीओ अपने चालकों व गार्डो माध्यम से अपनी खुद लोकेशन दिलवाये जाने का काम करते है।जबकि हर दिन सैकड़ों की संख्या ओवरलोडिंग ट्रक सड़कों दौड़ रहे है फिर भी एआरटीओ साहब को ओवरलोडिंग ट्रक नजर ही नहीं आते है।सूत्रों की अगर मानें तो एआरटीओ प्रवर्तन को इस लिए भी ओवरलोडिंग ट्रक नहीं दिखते है क्योंकि प्रति माह ट्रक एंट्री के रूप में नजराना पहुंचता रहता है।अगर मानें तो बताया यहां तक जाता है कि एआरटीओ प्रवर्तन दल के पास एक दर्जन अकेले गोयल व न्यू गोयल कंस्ट्रेक्शन की गाड़ियों से भी एंट्री होती है।आखिर ऐसी कौन सी बजह है कि एसडीएम जालौन व एसडीएम कालपी के द्वारा ओवरलोडिंग ट्रकों पर तो कार्यवाही की जाती है लेकिन यह कार्यवाही एआरटीओ प्रवर्तन दल क्यों नहीं करते है।
What's Your Reaction?