देशी तथा अंग्रेजी शराब की दुकानों में छापा मारकर चैकिंग की

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने मार्च तथा होली के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल के नेतृत्व में पुलिस तथा आबकारी विभाग के अधिकारियों के द्वारा आधा दर्जन से अधिक देशी, अंग्रेजी शराब की दुकानों में थापा एपिमर अभियान चलाया गया। टीम के द्वारा दुकानों की चेकिंग करके लाइसेंस धारकों तथा संचालकों को प्रभावी निर्देश दिए गए। रविवार को उप जिलाधिकारी के साथ क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार पचौरी, कोतवाली क्राइम इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ, आबकारी अधिकारी मुकेश प्रताप सिंह की संयुक्त टीम में शामिल पुलिस कर्मियों तथा आबकारी कर्मचारियों ने कालपी नगर के मोहल्ला बाईपास, सब्जी मंडी, टरनंनगंज टॉकीज रोड, खोवा मंडी के अलावा जोल्हूपुर मोड़ आदि स्थानों में स्थित देसी तथा अंग्रेजी शराब की दुकानों में चेकिंग अभियान चलाया। दुकानों में शराब के स्टॉक का निरीक्षण तथा गणना करके रजिस्टर तथा अभिलेखों से मिलान किया। इस दौरान बोतलों तथा पैकेटों की सील की चैकिंग तथा टेस्ट किया गया। संयुक्त टीम में शामिल एसडीएम ने दुकानों तथा परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिए। वहीं आबकारी अधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ने लाइसेंस धारकों को हिदायत दी कि लाइसेंस की शर्तो तथा विभागीय नियमों के तहत शराब का वितरण करें। उन्होंने चेतावनी दी कि बिक्री में गड़बड़ी करने पर कठोर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। संयुक्त टीम की चैकिंग कार्रवाई को सुनकर के कारोबारी में खलबली मच गई। उप निरीक्षक अमर सिंह,हेड कांस्टेबल मोईद अहमद आदि कर्मचारी शामिल रहे।
What's Your Reaction?






