बीएसपी प्रत्याशी सुरेशचंद्र गौतम ने किया तूफानी जनसंपर्क
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) बीएसपी प्रत्यशी ने किया तूफानी जन जनसंपर्क _सुरेश चन्द्र गौतम बीएसपी ने पाल समाज को दी राजनेतिक हिस्सेदारी अतर सिंह पाल आज कालपी विधान सभा क्षेत्र में लोक सभा प्रत्याशी सुरेश चन्द्र गौतम ने काशीरामपुर, बरखेरा, बबीना, कदौरा, हरचंदपुर, लोदीपुर, जामरेही, गोहना में नुकड सभा की जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी, कालपी विधान सभा प्रभारी अतर सिंह पाल जिला पंचायत सदस्य अकबरपुर इटौरा ने नुकड़ सभा के माध्यम से बहुजन समाज पार्टी कि सरकार योजाओ को बताने का कार्य किया
अतर सिंह पाल ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने पाल बघेल समाज को राजनेतिक हिस्सेदारी देने कार्य किया है हम सबको एक एक बोट हाथी वाले खाने वाली बटन दबाकर बहिन जी के हाथो मज़बूत करना है हमे किसी के बहकावे नही आना है बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर ने बहुत ही कठिन समय बोट डालने अधिकार हम सब को दिया यह चुनावी माहौल में कई नाते रिश्ते दार आयेगे गुमराह करेगे हमे किसी के बहकावे नही आना है। लोक सभा प्रत्याशी सुरेश चन्द्र गौतम ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी दवे कुचले शोषित पीड़ित बांचितो कि आवाज है वर्तमान सरकार कि स्थिति बहुत ही खराब है बेरोज गारी चरम सीमा पर पेपर होने से पहले लीक हो जाता हैं कानून व्यवस्था फेल है हम सब बहुजन समाज के लोगो मे समाजिक भाई चारा बना कर आपसी तालमेल बिठाने कि जरूरत है आने वाली २०मई में अपना एक एक वोट को डलवाने कार्य करना है अपनी पोलिंग बूथ से भारी मतों से हाथी को विजई बनाना है
पूर्व मंत्री जगदीश प्रजापति, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कदौरा जमीर आलम साहब,उदयवीर नन्ना पूर्व जिला महा सचिव, राजेश गौतम विधान सभा अध्यक्ष होरी लाल गौतम आटा, कृपा शंकर बोस कालपी, जियाऊदीन विधान सभा उपाध्यक्ष, देवकरण पाल गोहाना, श्रीराम पाल लोदीपुर भईयालाल पाल, रामपाल, नागेन्द्र हरचंदपुर, योगेश कुमार कुठौंद, सेक्टर अध्यक्ष शिवकुमार साई, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष रमेश बाल्मीक, रामू नेता बबीना,रोहित बबीना, अमर सिंह मीडिया प्रभारी कालपी,शिद्धगोपाल जमरेही, पप्पू पाल जमरेही, कमलेश पाल, जय सिंह पाल, सतीश श्रीवास, अनुरूध दोहरेकशीखेरामपुर, इंदल सिंह पाल काशीराम पुर, वीरेंद्र पाल बरखेरा, चंद्रभान पाल महेश पाल बरखेरा, राहुल अंबेडकर सेक्टर अध्यक्ष बरखेरा, बाबाजी काठपुरवा बुद्ध प्रकाश नेता जी कुठौंद , योगेश कुमार कुठौंद सहित सैकड़ों कि संख्या में बहुजन समाज पार्टी वरिष्ठ नेता बुद्ध जीवियों ने क्षेत्र में भरी सहयोग मिला था।
What's Your Reaction?